Sambhal palestine gaza support poster appeal muslims to boycott israel products amid israel hamas war

उत्तर प्रदेश के संभल में फिलिस्तीन के समर्थन में पोस्टर लगाए गए हैं. दरअसल, इजराइल और हमास के बीच लंबे समय से वॉर चल रही है. इस युद्ध में अब तक बड़ी संख्या में फिलिस्तीनी लोगों की मौत हुई है. इसी के बाद संभल में दीवारों पर फिलिस्तीन के समर्थन पोस्टर लगा कर उन के लिए आवाज उठाने का काम किया जा रहा है.

जहां एक तरफ संभल में गाजा और फिलिस्तीन के समर्थन में पोस्टर लगाए गए हैं. वहीं, दूसरी तरफ संभल के लोगों से इजराइली प्रोडक्ट्स का बाहिष्कार करने के लिए कहा जा रहा है. लोगों से अपील की जा रही है कि वो इजराइल का कोई भी सामान न खरीदें. इजराइल का सामान न खरीदने के लिए भी सड़कों, दुकानों, पुलिस चौकी के पास पोस्टर लगाए गए हैं.

इजराइल के प्रोडक्ट बायकॉट करने की अपील

इन पोस्टर में मुसलमानों से इजराइली सामान न खरीदने और इन प्रोडक्ट्स को खरीदने से बेचने की अपील की गई है. साथ ही सुअर के गोश्त एवं शराब से इजराइल में बने सामान की तुलना की गई है. संभल के नरौली इलाके में यह पोस्टर लगाए गए हैं. पोस्ट में कहा गया है कि आपके लिए इजराइली सामान खरीदना ऐसे ही हराम है जैसे आपके लिए सूअर को गोश्त खाना या शराब पीना हराम है.

पोस्टर में क्या लिखा है?

संभल में दुकानों, पुलिस चौकी के बाहर, मदरसों और बिजली के खंभों पर यह पोस्टर लगाए गए हैं. इन पोस्टर पर लिखा है, फ्री गाजा, फ्री फिलिस्तीन, तमाम मुसलमानों पर न सिर्फ इजराइली सामान का बायकॉट बल्कि वो हर सामान जिसका लेना देना इजराइल से है उसका भी बायकॉट हर मुसलमान पर फर्ज हो गया है. आप से गुजारिश है कि इजराइली सामानों को न खरीदे. साथ ही इस पोस्टर में उन सामानों की भी लिस्ट दी गई है जिनको खरीदने से मुसलमानों को मना किया गया है.

फिलिस्तीन और इजराइल

फिलिस्तीन में 7 अक्तूबर 2023 से हमास और इजराइल के बीच युद्ध चल रहा है. इस युद्ध में इजराइल की तरफ से किए गए हमलों के चलते बड़ी संख्या में फिलिस्तीन के लोगों की मौत हो गई है, जिसमें बच्चे, बुजुर्ग और महिलाएं भी शामिल हैं. स्वास्थ्य अधिकारियों के अनुसार, अक्टूबर 2023 में इजराइल शुरू हुए युद्ध से अब तक मारे गए फिलिस्तीनियों की संख्या 50,000 से अधिक हो गई है.

Leave a Comment