BJP MP nishikant Dubey Supreme Court Remarks Spark Controversy Kailash Vijayvargiya

बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे के सुप्रीम कोर्ट और सीजेआई संजीव खन्ना पर दिए बयान के बाद बवाल मचा हुआ है. विपक्षी दल इसको लेकर सरकार और बीजेपी नेताओं को घेर रहे हैं. इसके साथ ही बीजेपी ने अपने सांसद के बयान से पल्ला झाड़ लिया है. इस बारे में पार्टी प्रमुख ने सोशल मीडिया पर जानकारी भी दी है. निशिकांत दुबे के बयान पर अब मध्य प्रदेश के मंत्री और बीजेपी नेता कैलाश विजयवर्गीय का चौंकाने वाला बयान सामने आया है.

कैलाश विजयवर्गीय ने निशिकांत दुबे के बयान पर कहा कि पार्टी की गाइडलाइन आ चुकी है. हम सब उसके साथ हैं. उन्होंने दुबे को सलाह देते हुए कहा कि कभी-कभी सत्य सही हो तो भी बोलना नहीं चाहिए. हर एक चीज की मर्यादा होती है.

विजयवर्गीय ने कहा कि निशिकांत दुबे मेरे छोटे भाई हैं. मैं उनको सलाह दूंगा कि इस प्रकार की बात सार्वजनिक रूप से नहीं करें तो ज्यादा अच्छा है. उन्होंने कहा कि आज कल की जनता सब कुछ जानती है. विजयवर्गीय ने भले ही पार्टी गाइडलाइन का हवाला देकर खुले तौर पर समर्थन न किया हो, पर उन्होंने साफ कर दिया कि जो भी निशिकांत दुबे ने कहा वो सही है. ऐसे में अब लाजमी है कि विपक्ष कैलाश विजयवर्गीय को भी निशाने पर लेगा.

क्या बोले थे निशिकांत दुबे?

बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे कहा सुप्रीम कोर्ट और सीजेआई संजीव खन्ना को लेकर कहा था कि देश में सारे धार्मिक युद्ध भड़काने के लिए यही लोग जिम्मेदार हैं. . कोर्ट अब अपनी सीमा को लांघ रहा है. हर बात पर सुप्रीम कोर्ट जाना है, तो संसद और विधानसभा को बंद कर देना चाहिए. उन्होंने यह भी कहा कि आज देश में जितने भी गृह युद्ध जैसे हालात बन रहे हैं, उसके लिए सिर्फ CJI संजीव खन्ना जिम्मेदार हैं.

इस बयान पर मचा बवाल शांत भी नहीं हुआ कि निशिकांत ने पूर्व चुनाव आयुक्त को भी आड़े हाथों ले लिया. उन्होंने आरोप लाया कि आप चुनाव आयोग नहीं मुसलमान आयुक्त थे.

Leave a Comment