Akhilesh yadav samajwadi party target yogi govt on mahakhumbh up

समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने उत्तर प्रदेश में हुए महाकुंभ को लेकर प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इस मौके पर सपा प्रमुख ने बीजेपी सरकार पर महाकुंभ को लेकर जमकर निशाना साधा. योगी सरकार को टारगेट करते हुए अखिलेश यादव ने कहा, कोई धोती पहनने से योगी नहीं बनता, 400 सीटें आती तो सड़कों पर तलवारें लहरातीं.

अखिलेश यादव ने कहा, सरकार ने अपने महाकुंभ के आयोजन को बढ़ा-चढ़ा कर बताया, श्रद्धालुओं के लिए व्यवस्था कम, लेकिन प्रचार में बहुत आगे रहे. महाकुंभ के दौरान हम ने जो-जो सुझाव दिए उसको बीजेपी आलोचना समझ रही थी. साल 2013 में समाजवादी पार्टी को भी कुंभ कराने का अवसर मिला था इसीलिए अपने अनुभव के हिसाब से जो मैं सुझाव दे सकता था या फिर जो मैं आशंका सामने रख सकता था, उसके हिसाब से सुझाव देने का काम हम लोग लगातार कर रहे थे.

अखिलेश यादव ने BJP पर साधा निशाना

अखिलेश यादव ने सपा के समय में आयोजित कराए गए कुंभ की तुलना योगी सरकार के महाकुंभ से करते हुए कहा, साल 2013 के कुंभ जैसी तैयारी 2025 में नहीं दिखाई दी. बीजेपी के अंदर अहंकार इतना है कि वो अच्छी नियत से दी गई हिदायत को भी गलत ही मानते हैं. सीएम योगी पर निशाना साधते हुए कहा कि सीएम योगी ने कहा था कि अगर 100 करोड़ श्रद्धालु भी आए तो हमारे पास उनका भी इंतजाम है. बीजेपी सच्चे आंकड़े छिपाने और झूठे आंकड़े फैलाने में माहिर है.

उन्होंने आगे कहा, बीजेपी ने बड़े-बड़े विज्ञापन दिए कि पहली बार डीजिटल कुंभ होने जा रहा है और दावा तो ऐसे किया था कि डीजिटल कुंभ का कि यह इतना डीजिटल होगा कि कोई भी डाटा मांगा जाएगा तो सरकार कुछ सेकेंड में ही उपलब्ध करा देगी. वो कहते थे कि ड्रोन से पूरी निगरानी होगी, लग तो यह रहा है कि ड्रोन उड़े ही नहीं है. जिस समय सबसे ज्यादा ड्रोन की, सीसीटीवी कैमरे की और डीजिटल की जरूरत थी उस समय सब कुछ बंद करा दिया गया था.

“400 सीटें आती तो सड़कों पर तलवारें लहरातीं”

सपा नेता ने कहा, इन्होंने संगम नौज की भगदड़ में मारे गए लोगों की संख्या नहीं बताई, मृत्यु के कारण को बदलने के लिए इन्होंने परिजनों पर दबाव बनाया. कुंभ में गुम हुए हजारों लोगों का आज भी पता नहीं है. महाकुंभ को लेकर क्या तैयारी थी, कितना पैसा खर्चा हुआ हिसाब कहां हैं ? बीजेपी धार्मिक उन्माद बढ़ा रही है, सरकार विभाजन कर रही है, डिवाइड करने के लिए फंड लगाती है. उन्होंने बीजेपी पर हमला करते हुए कहा कि अगर इनकी 400 सीटें आती तो सड़कों पर तलवारें लहरातीं.

“कोई धोती पहनने से योगी नहीं बनता”

अखिलेश यादव ने औरंगजेब को लेकर बात करते हुए कहा, इतिहास को इतिहास रहने दीजिए उस पर चर्चा मत करिए. सपा की कोशिश है कि सब मिलकर काम करें, हम ने पीडीए को मजबूत किया. हमारे दलित पर सबसे ज्यादा उत्पीड़न, प्रयागराज में दलित की जान ले ली गई , जगह जगह पर सुनने में आता है दलितों की हत्या कर दी गई, कानून राज के साथ सामाजिक न्याय हो, साथ ही उन्होंने कहा, दलित उत्पीड़न में यूपी नंबर 1 है महिलाओं के उत्पीड़न में यूपी नंबर 1 , हमारा धर्म हमें टॉलरेंस सिखाता है , कोई धोती पहनने से योगी नहीं बनता.

वक्फ बिल को लेकर क्या कहा?

वक्फ बिल को लेकर अखिलेश यादव ने कहा, हम वक्फ के खिलाफ हैं, बीजेपी छीनने की राजनीति करती है. जैन धर्म के लोग आंदोलित हैं , बीजेपी ने मंदिर की जमीन छीनी . वक्फ जमीन छीनने के लिए यह संशोधन आया है , बीजेपी भू माफिया पार्टी हैं.

Leave a Comment